Monday 26 September 2016

Khushi Status for Whatsapp in Hindi, Khushi Quotes







Enjoy cute, cool, funny Khushi status for Whatsapp, facebook, girlfriend, boyfriend. Get best, popular, new Khushi status in Hindi. Enjoy only latest and unique Khushi quotes, sayings or messages.


Khushi status for Whatsapp

You are happy and wants to share your happiness with your friends? Or you see people don’t share their Khushi with others then let's share our Khushi status in Hindi for Whatsapp, facebook or other social sites. Probably your efforts will motivate them to feel happy and let others happy.


Can Read: Best Naughty status for Whatsapp, Facebook.

अपना समझ के हम हँस देते हैं कभी कभी, वो पराया समझ के हमारा ही मजाक उड़ा देते हैं।   
आपको हम अपनी ख़ुशी मान बैठे, अनजाने में आपको दिल दे बैठे, बहुत बरी भूल कर बैठे। 
आपके लिए मंजिल मुश्किल था, हमारे लिए आप ही मंजिल थे,
हमने आपको मंजिल तक पहुँचा दिया और आपने हमे बीच में ही उतार दिया।    
प्यार में हम गम के आँसू रोये और दोस्ती में हम ख़ुशी में रोये।  
हमने आपकी हँसी के लिए क्या क्या नहीं किया, आपने हमारे ही पीठ पैर वार किया। 
फकीरों की जिंदगी भी कितनी खुशहाल है, ना ही पेट में खाना और जेब में माल है, फिर भी आशीर्वाद से मालामाल है। 
आप खुश हो हम से जुड़ा होक, हम छुपा रहे हैं गमो को आपकी खुशियोँ में हंस हंस के।  
आप खुश और मस्त रहो, आपके दुश्मन अपने आप ही पास्ट हो जायेंगे। 
मिली है जिंदगी तो जाया ना जाने दो, मौका लगे तो लोगों को हँसाने में गुजर जाने दो। 
आँसूं और ख़ुशी अलग अलग मिले तो वो बात नहीं, जब उनके साथ मिलने में हैं। 
आपके लिए सभी परिस्थितियाँ अनुकूल है, बशर्ते ख़ुशी आप अपने अंदर ढूंढो। 
दिया और पिता एक समान है, अपने आपको जला के अपनों के लिए ख़ुशी का उजियारा लाते हैं। 
अपनी खुशियाँ तो हर किसी को अच्छी लगती है,  दूसरों के साथ खुशियां मनाओ तो जाने।  
दुखी रहना तो बहुत आसान है, दुखी चेहरे पर मुस्कान लाना तुफानो का पर करना है। 
स्वस्थ रहने के बहुत से शॉर्टकट है, खुश रहना उसमे से एक है। 
वाह रे इंसान, खुशियों में भगवान को भूल जा, और दुखों में भगवान के दर पर जा। 
ख़ुशी और गम जिंदगी के सफर का हिस्सा है, दोनों को एन्जॉय करो। 
करो कुछ ऐसा की किसी के ख़ुशी का कारण और दुःख में भागीदार बनो।  
दुनियां खूबसूरत होती अगर यह जात पात ना होता। 
आत्मा से खुश हो, पर सांसारिक ख़ुशी धन से है, उसे पाओ तो जाने।  
मित्र वो फरिश्ता है जो दुःख में भागीदार और ख़ुशी में कारण बनता है। 
 हमें शांति से ज्यादा चमत्कार का इन्तजार रहता है, तभी तो इंसान खुशियोँ से दूर रहता है। 

Can Read: Best funny status for Whatsapp, Facebook. 


Conclusion

We have seen the awesome collection of Khushi status for Whatsapp in Hindi. If you enjoyed it and would like to share it with friends then you are most welcome. Share and ask others to share on social sites.

If you really liked our sayings on best Khushi status for Whatsapp, facebook, then tweet for us or like us on facebook. It will motivate our creative team to write more innovative quotes on Hindi status.


No comments:

Post a Comment