Sunday 12 June 2016

Sad Bewafa SMS For Girlfriend, Bewafa Quotes






Enjoy cool, new, latest sad Bewafa SMS for girlfriend, boyfriend in Hindi and English. Get hurt, best Bewafa SMS quotes for Whatsapp, Facebook, and other social sites.

bewafa sms for whatsapp, facebook


Bewafa SMS in English

If you are looking for English Bewafa SMS, then enjoy our cool collection of Bewafa SMS in English.


I can’t say about true love because my true love is now someone else love.
I gave you my money, love, soul and my whole but still you were not happy and said I am bored.
You got busy as such that you don’t know, you hurt me how much?
I cried on every humiliation by you but I can’t live seeing you betraying me.
When I was with you, you were not happy, now you are with someone else and he/she is not happy.
I was with you because I loved you, you were with me because you need me.
I can believe you can ditch anyone but I can’t believe that you will be ditched by someone.
I am happy now because I got one who love me not the one whom I love.
Never marry someone you love, always marry the one who loves you.
What a rule? If you will talk to girls then they are friends, if I will talk to boys then they are my lovers.

Bewafa SMS in Hindi

If you are a boy, girl, husband or wife and want Hindi Bewafa SMS then we have latest and unique collection for people.

पता नहीं क्या था? वक़्त ख़राब था या दिमाग?जो भी था, रिश्ता तोड़ गया। 
काश की हमने प्यार नहीं किया होता,कम से कम किसी बेवफा के लिए रोना तो नहीं पडता। 
काश के उस दिन हमने कोई और रास्ता लिया होता,शायद आपकी बेवफाई पर एतबार ना होता। 
आपकी बेवफाई को आपने मजबूरी का नाम दिया,और हमारी बेवफाई को धोखाधड़ी का नाम दिया। 
रिश्ता तोडने से पहले सोचा तो होता,जब आपसे प्यार में नजदीकियाँ नहीं आई,तो किसी पराई नारी को हमने कैसे छुआ होगा?
हमारे रिश्ते को क्या नाम दें?प्यार भी था और बेवफा की वफ़ा पर यकीन भी ना था?
जब हम साथ थे तो हमारी कद्र नहीं थी,अब उनके साथ हो तो उनको तुम्हारी कद्र नहीं। 
आपकी जिंदगी में हर सक्श के लिए जगह है,पर उसी के लिए नहीं, जिसकी वजह से इतने सक्श हैं।   
भूलना तो आपकी फितरत थी,बस दुख इस बात का है की आपकी फितरत ना सीख सके।  
जज़्बात और औकात में बहुत फर्क होता है,हमारे जज्बात को समझने की तुम्हारी औकात नहीं है। 
प्यार और सच्चे प्यार में फ़र्क़ बहुत निकला,आप दूसरे प्यार के हो लिए और हम अकेले ही रह गए। 

Bewafa SMS for girlfriend

If you have a girlfriend or being a girl you want to share your feeling then use our best, cool and sad SMS for Bewafa partner.

हम बेवफा तो नहीं थे, पर तुमसे वफ़ा कर ना सके।
जो हमारे प्यार में दीवाने हुआ करते थे, आज वो ही बेगानो की तरह मिला करते हैं। 
रोते हुए हमारा चेहरा आपका दिल दुखाता था,आज उसी रोते हुए चेहरे पर मुस्कुराते हो?
आपकी बेवफाई पर हम जान छिडकते हैं,सोचो आपकी वफ़ा पर हम क्या नहीं कर जाते। 
प्यार में भी वफ़ा का क्या खूब सिला मिला,वफ़ा करके भी, बेवफा यार मिला।   
आपको चाहते हैं, फिर भी हमारी क़द्र नहीं,पड़े हो जिनके पीछे, उसे आपकी कद्र नहीं। 
खूबसूरत चेहरे पर मरने वाले बहुत मिलेंगे,पर ख़ूबसूरत दिल को ढूंढने वाले काम मिलेंगे। 
तुझे देख के मुस्कुराने को लाख जी चाहे,पर तेरी बेवफाई का सोच के, गरदन दबाने को जी चाहे। 
किसी और को पाने की हसरत थी, तभी तो हमसे नफरत थी,जिसके लिए मुझे छोड़ गई थी, देखो आज उसकी शादी में तुम भी गेस्ट थी। 
आपके लिए सबकुछ भुलाने की जिद थी,आपके लिए रिश्ते ठुकराने की जिद थी,अच्छा हुआ आप बेवफा निकले वरना,आपके लिए ज़माने से टकराने की जिद थी।     


Conclusion

We have just covered best, sad Bewafa SMS for girlfriend, and boyfriend in Hindi and English. You can use these SMS for Whatsapp, Facebook, and other social sites.

If you liked our content, then share and like us on facebook or tweet for us.

No comments:

Post a Comment